Today's Picture
भ्रष्टाचार की ‘गर्मी’ से ठंड में ‘पिघला’ एनएच
20-Jan-2022 5:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह किसी होटल में बिछा कालीन नहीं, बल्कि रायपुर को ओडिशा से जोडऩे वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है। शहर से लगे ग्राम रसनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत बता रही है कि उसे बनाने या मेन्टेंस में कितनी लापरवाही बरती गई है। नेशनल हाईवे में बिछाया गया डामर (बिटुमिन) कडक़ड़ाती ठंड के इस मौसम में पिघल गया। अमुमन ऐसी स्थिति गर्मी के दिनों में 45 डिग्री तापमान में ही नजर आती है। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे