Today's Picture

मुकाबले के पहले ही....
18-Jan-2022 4:22 PM
मुकाबले के पहले ही....

25 बरस की दिव्यांग खिलाड़ी ब्रेना हक्काबी बीजिंग में होने जा रहे पैरालिंपिक्स की तैयारी कर रही थी कि अचानक उसे सदमा पहुंचाने वाली एक खबर मिली कि बर्फ पर स्नोबोर्डिंग का उसका मुकाबला, एसोसिएशन ने पैरालिंपिक्स से हटा दिया है क्योंकि उस वर्ग में पर्याप्त खिलाड़ी मुकाबले के लिए नहीं थे। इसके पहले ब्रेना बहुत से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीत चुकी है और इस बार जब उसे बताया गया कि उसके दर्जे की दिव्यांगता का मुकाबला नहीं हो रहा है, और अगर वह चाहे तो उससे कम शारीरिक दिक्कतों वाले वर्ग में हिस्सा ले सकती है, तो वह उसके लिए भी तैयार हो गई थी। लेकिन अब उसे उस मुकाबले से भी अलग कर दिया गया है। शारीरिक विकलांगता के चलते खिलाडिय़ों को तरह-तरह की तकलीफें झेलनी पड़ती हैं। ब्रेना 2018 के विंटर पैरालिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी है, और इस बार फिर बीजिंग में गोल्ड मेडल पर उसका निशाना था, लेकिन मुकाबले के पहले ही वह बाहर हो जा रही है।


अन्य पोस्ट