Today's Picture
तोते से फसल कैसे बचे, आदिवासी चिंतित
17-Oct-2021 1:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंगेली जिले के अचानकमार वन क्षेत्र की यह तस्वीर उन किसानों के दर्द और उनकी मनोदशा को समझने के लिये काफी है। वन ग्राम अचानकमार में कुछ आदिवासियों के खेतों में टुइँया तोते (????????????????-???????????????????????? ????????????????????????????????) बड़ी संख्या में दिखाई दे रहें हैं। यह तोते देखने में जितने खूबसूरत हैं उतने ही खतरनाक फसल के लिए साबित हो रहे हैं। वनांचल के छोटे-छोटे हिस्सों में आदिवासियों ने धान की फसल लगा रखी है, फसल में धान की बालियाँ अब पकने को हैं लेकिन वहां बड़ी संख्या में मौजूद तोते उन बालियों को काटकर अपना आहार बना रहे हैं। (तस्वीर और जानकारी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से सत्यप्रकाश पांडेय द्वारा।)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे