Today's Picture
दहिया ने 2-9 से पीछे रहने के बाद मुकाबला जीता
04-Aug-2021 10:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रवि कुमार दहिया ने 2-9 से पीछे रहने के बाद मुकाबला जीता. उनके खिलाफ तीन अंक और चले जाते, तो वे बाहर हो जाते. बहरहाल उन्होंने मुकाबला फॉल यानी चित्त करके जीता. जिस समय वे प्रतिस्पर्धी पहलवान को चित्त कर रहे थे, उसने इनकी बाँह में काट खाया. पर इससे फर्क नहीं पड़ा, रवि को जीत मिली
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे