Today's Picture

यह है इस्राइली हमलों के बीच फिलिस्तीनी जिंदगी !
20-May-2021 1:17 PM
यह है इस्राइली हमलों के बीच फिलिस्तीनी जिंदगी !

फिलिस्तीन के एक पिता ने आज रोते हुए कांपती हुई आवाज में कहा कि उसने आज एक बहुत अजीब काम किया है. उसने अपने कुछ बच्चों को अपने भाई के कुछ बच्चों के साथ बदल दिया। अब दोनों घरों में दोनों परिवार के बच्चे हैं. अगर इस्राएली हमले में कोई एक परिवार खत्म होता है, तो उसके कोई ना कोई बच्चे दूसरे परिवार में भी रह जायेंगे। बहुत से फिलिस्तीनी गाज़ा में अपने दोस्तों के साथ भी बच्चों की ऐसे अदला-बदली कर रहे हैं, कि कोई तो बचे. 


अन्य पोस्ट