Today's Picture

कोरोना अस्पताल के बिस्तर से...
29-Apr-2021 9:36 AM
कोरोना अस्पताल के बिस्तर से...

तस्वीर ओडिशा के गंजम ज़िले के एक कोविड सेंटर की है। तस्वीर वहां के डीएम विजय कुलंगे ने ट्वीट की और लिखा, ‘सफलता इत्तेफाक नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। मैं कोविड अस्पताल के दौरे पर था, जहां मैंने इस युवक को CA परीक्षा के लिए पढ़ाई करते देखा। आपकी लगन आपके दर्द को भी भुला देती है, जिसके बाद सफलता सिर्फ औपचारिकता है!’


अन्य पोस्ट