Today's Picture
धधकता जंगल
28-Mar-2021 12:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सागौन के जंगल में आग। आज सुबह की तस्वीर। आग बुझाने की कोशिश में, सूखे पत्तों को समेटता नजर आया एक चौकीदार। नाम बताया निरंजन खैरवार। आग लगने का कारण पूछने पर बताया -महुआ बीनने वाले लोग जंगली जानवरों के डर से पेड़ों के नीचे आग जलाते हैं। यही आग इस वन खण्ड में फैली है। लेकिन जहाँ आग धधक रही है, वहाँ महुआ के पेड़ नजर नहीं आए। छत्तीसगढ़ के महासमुन्द वन मंडल के नवागांव वन प्रखंड। मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर से लगभग 65 किलोमीटर पर ग्राम कुहरी के पास की तस्वीर। (तस्वीर और जानकारी स्वराज करुण ने दी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे