Today's Picture
जानवर-पक्षियों को गुमराह कर फसलों की चौकसी के लिए काक भगोड़ा
06-Feb-2021 3:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह तस्वीर नांदघाट से मुंगेली के रास्ते में पडऩे वाले ग्राम गिधवा (जिला बेमेतरा) की है। यहाँ एक किसान ने अपने खेत में जानवर और पक्षियों को गुमराह कर फसलों की चौकसी के लिए कुछ इस तरह के काक भगोड़ा (बिजूका) लगा रखे हैं। दो दिन पहले ग्राम गिधवा-परसदा में आयोजित पक्षी महोत्सव के समापन मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कांग्रेस संगठन की तैयारियां इलाके में खूब नजर आईं, इस दौरान फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय की नजर खेत में लगे इन काक भगौड़ों पर पड़ी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे