Today's Picture

दो सबसे चर्चित लोगों की आने वाली संतान!
31-Dec-2020 1:31 PM
 दो सबसे चर्चित लोगों की आने वाली संतान!

जो लोग दुनिया के दो सबसे मशहूर लोगों की होने वाली संतान के बारे में जानने की उत्सुकता रखते हैं, यह तस्वीर उन्हीं के लिए छापी गई है। एक प्रमुख फैशन पत्रिका वोग इंडिया के कवर पेज पर छपी इस तस्वीर के साथ क्या किसी का नाम बताना जरूरी है? अगर नाम बताने की जरूरत है तो उसका मतलब है कि ऐसे अज्ञानी लोग यह भी पूछेंगे कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आखिर हैं कौन? 


अन्य पोस्ट