Today's Picture
गोबर में भी रोजगार
26-Dec-2020 4:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजधानी रायपुर-आसपास की सडक़ों पर डेयरी वाले बाइक के पीछे एक साथ कई डिब्बों को बांधकर दूध ले जाते हुए अक्सर देखे जाते हैं, लेकिन सुंदर नगर की सडक़ पर आज एक डेयरी वाला बाइक के पीछे दूध की जगह गोबर की बाल्टी बांधकर ले जाते हुए दिखा। वह इस गोबर को बेचने के लिए डंगनिया सेंटर ले जा रहा था। उसका कहना था कि डेयरी कारोबार में दूध के साथ अब गोबर से भी आमदनी होने लगी है। ऐसे में वह दूध के साथ अब गोबर भी बेचने लगा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे