Today's Picture
शूटिंग के पहले ऐसी हिफाजत!
23-Dec-2020 1:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
2020 का साल चलते-चलते ही लोगों को कामकाज में कैसी सावधानी बरतनी पड़ रही है इसकी एक मिसाल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस तस्वीर के साथ पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि लंदन में चल रही एक शूटिंग के दौरान रोज कोरोना की जांच, चेहरे को इस तरह ढांककर रखना और हाथों पर भी मास्क। उन्होंने लिखा कि यह तस्वीर बाल बना लेने और मेकप करने के बाद शूटिंग शुरू होने के ठीक पहले की है जिसमें दूसरों से सुरक्षित दूरी पर बैठना पड़ रहा है। हर शॉट के बीच के वक्त में मास्क इस तरह लगाकर रखना पड़ रहा है। सुरक्षित रहना काम का एक हिस्सा हो गया है। प्रियंका ने लिखा कि खुद को सम्हालकर रखें, और अपने आसपास के हर किसी को भी। पॉजिटिव बने रहें, और टेस्ट में निगेटिव आते रहें...
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे