Today's Picture
सबसे अधिक देखी गई तस्वीर...
01-Dec-2020 1:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुनिया में किसी का खींचा कोई फोटो अगर सबसे अधिक बार देखा गया है, तो यह बात फोटोग्राफर के लिए बड़ी रोमांचक होनी चाहिए। एक फोटोग्राफर चार्ल्स ओ’ रीयर से उनकी खींची यह तस्वीर माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स ने 2002 में खरीदी थी। और बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे विंडोज-एक्सपी का वॉलपेपर बनाया था। दुनिया के अधिकांश कम्प्यूटरों पर यह वॉलपेपर सजे रहा, और यह अंदाज है कि इससे अधिक बार कोई और तस्वीर नहीं देखी गई। यह तस्वीर अमेरिका के कैलिफोर्निया की नापाघाटी में ली गई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे