Today's Picture
52 करोड़ का बैग, देख तो लें...
28-Nov-2020 2:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इटली की एक बड़ी फैशन कंपनी बोरिनी मिलानेसी ने एक बैग बनाया है जिसका दाम उसने 6 मिलियन यूरो (करीब 52 करोड़ रूपए) रखा है। इस बैग में सफेद सोने से बनाई गई 10 तितलियां जड़ी गई हैं, और हीरे के अलावा कई और महंगे जवाहरात इन पर लगाए गए हैं। कंपनी ने यह असाधारण दाम इसलिए रखा है कि इसमें से एक हिस्सा वह समंदर में सफाई के लिए देने वाली है। सोशल मीडिया पर कंपनी की नीयत को लेकर बहस चल रही है कि दान की रकम तो इसके दाम का एक छोटा हिस्सा है, और कंपनी इस प्रचार का इस्तेमाल कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे