Today's Picture
इससे आंसू कम आएंगे, या नहीं आएंगे?
28-Nov-2020 1:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हरियाणा-दिल्ली के बीच कल किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने उन पर जो अश्रुगैस के गोले दागे, उनमें से कुछ की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। सीएनएनन्यूज18 की संवाददाता जेबा वारसी ने ऐसे एक गोले की फोटो पोस्ट की है जो बीएसएफ का टेकनपुर (मध्यप्रदेश) में बनाया हुआ है, और जनवरी 2020 में यह एक्सपायर हो चुका है। अब यह बात साफ नहीं है कि इससे लोगों को आंसू कम आएंगे, नहीं आएंगे, या इसके कोई जहरीला असर होगा। लेकिन देश की राजधानी की पुलिस, या केन्द्रीय सुरक्षा बल गुजर चुकी तारीखों वाले गोले दाग रहे थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे