Today's Picture

उद्धव की खींची इन तस्वीरों की जगह को अंतरराष्ट्रीय दर्जा
13-Nov-2020 4:43 PM
उद्धव की खींची इन तस्वीरों की जगह को अंतरराष्ट्रीय दर्जा

महाराष्ट्र के बुलढाना के पास एक लोनार क्रेटर को अंतरराष्ट्रीय पैमानों पर रामसर-साईट की लिस्ट में जोड़ा गया है। इस अनोखी भौगोलिक जगह को एक ब्रिटिश अधिकारी ने 1823 में पहली बार दर्ज किया था। अभी दुनिया में रामसर-साईट्स की लिस्ट में 25 सौ से कम जगहें हैं जिनमें से 27 हिन्दुस्तान में हैं। यह अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने पर अब इसके रखरखाव को एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग योजना के तहत मदद मिलेगी। महाराष्ट्र में ही नासिक में एक और ऐसी जगह, नांदुर मधमेश्वर अभ्यारण्य को भी यही दर्जा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
 
वैज्ञानिक मानते हैं कि लोनार क्रेटर किसी उल्का पिंड के आकर धरती पर टकराने से बनते हैं, ये एक विशाल गड्ढे की तरह रहते हैं, और यह अंदाज कि ये 35 हजार से 50 हजार बरस पहले बने होंगे। महाराष्ट्र में इसके आसपास अभ्यारण्य और खूब प्राकृतिक सौंदर्य है। ये तस्वीरें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खींची हैं, और इसे रामसर-साईट का दर्जा मिलने की जानकारी अभी कुछ देर पहले आदित्य ठाकरे ने पोस्ट की है। 


अन्य पोस्ट