Today's Picture
आज दुर्गा का पूरा परिवार दिखा
18-Oct-2020 1:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोलकाता की एक दुर्गा प्रतिमा की आधी तस्वीर कल इसी अखबार में पहले पन्ने पर छपी थी। आज कोलकाता के टेलीग्राफ में यह तस्वीर पूरी दिखी है जिसमें यह जानकारी भी है कि लौटती हुई प्रवासी मजदूर महिला को ही दुर्गा प्रतिमा मानकर बेहाला इलाके का बारिशा क्लब पूजा करने जा रहा है। और कलाकार पल्लव भौमिक की बनाई इस प्रतिमा में बच्चा थामे हुए चल रही इस महिला के साथ उसकी दो बच्चियां भी चल रही हैं। इंटरनेट पर इस राजनीतिक चेतना वाली दुर्गा प्रतिमा लोगों का दिल जीत रही है।
कोरोना के इस विषम समय में प्रवासी मजदूरों का दर्द हम में से किसी से भी छुपा नहीं है। गोद में, कांधे पर और हाथ पकड़े हुए अपने बच्चों को लिए ऐसी कई प्रवासी मजदूर माताएं बिना हिम्मत हारे निकल पड़ी थीं अपने-अपने गांवों की ओर।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे