Today's Picture

गोबर अब टोकरे से बढक़र ठेले पर पहुंचा...
02-Sep-2020 6:06 PM
गोबर अब टोकरे से बढक़र ठेले पर पहुंचा...

छत्तीसगढ़ सरकार गोबर खरीदने वाली दुनिया की पहली योजना चला रही है। यह तस्वीर बिलासपुर जिले के ग्राम गनियारी में खींची गई है। गोधन योजना की सफलता अब टोकरी से कूदकर ठेले तक आ पहुंची है। तस्वीर कहती है कि जल्द ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव दिखेगा साथ ही चौक-चौराहों पर वक्त काटते बेरोजगार युवा और बुजुर्ग हाथ में ताश की पत्तियों की जगह टोकरी या फिर इसी तरह के ठेलों पर गोबर समेटे खरीदी केंद्र की तरफ बढ़ते नजर आएंगे।

लोक महापर्व हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीदकर देश की अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत की। इस योजना में सरकार पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीद रही है। इस गोबर से गोठानों में जैविक खाद तैयार की जाएगी जिसे सरकारी संस्थाएं आठ रुपये किलो के भाव से खरीदेंगी। योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोत्तरी करना है। सरकार इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद कर रही है। 
(तस्वीर और टिप्पणी सत्यप्रकाश पाण्डेय द्वारा)


अन्य पोस्ट