Today's Picture
हौसला हो तो राह पहाड़ पर भी...
22-Aug-2020 2:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह न घर लग रहा है, न कोई दुकान, तो फिर इसमें अकेले बैठी यह लडक़ी यहां क्या कर रही है? यह महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग की स्वप्नाली गोपीनाथ सुतार है जो कि कॉलेज में पढ़ती है। बारहवीं में उसे 98 फीसदी नंबर मिले, और अब वह एमबीबीएस में दाखिले की तैयारी कर रही है। उसके गांव में इंटरनेट नहीं पहुंचता, और उसे ऑनलाईन पढ़ाई भी करनी है। इसलिए उसने पास की एक पहाड़ी के ऊपर जहां उसके फोन पर इंटरनेट के सिग्नल आते हैं, वहां उजाड़ पड़े इस खुले झोपड़े को पढऩे की जगह बना ली है, जहां वह सुबह 7 से शाम 7 तक पढ़ाई करती है। (द बेटर इंडिया)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे