Today's Picture
ये पांव नहीं, सुशासन के पदचिन्ह हैं...
16-Aug-2020 3:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिहार में बाढ़ से लोगों की जिंदगी कैसे तबाह होती है, वह इस महिला के पैरों से दिखाई देता है। दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के तहत उत्तरी कुशेश्वर स्थान पंचायत में यह महिला सरकारी सामुदायिक रसोई में खाना पकाती है। उनके आने-जाने का कोई इंतजाम नहीं है। न ही बोट का कोई इंतजाम है। ऐसे में कई बार यह महिला पैदल ही नदी पार करती है जिसके चलते उसके पैरों का यह हाल है। यह तस्वीर वहां के एक नौजवान सत्यम कुमार ने दो दिन पहले ही खींची है, और इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ को उपलब्ध कराई है। जाहिर है कि इन पैरों ने आजादी की सालगिरह इसी हालत में देखी होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे