Today's Picture
आत्मविश्वास देख कॉलेज में दाखिला
04-Aug-2020 2:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फुटपाथ पर रहने वाली और सडक़ की रौशनी में पढक़र मैट्रिक पास करने वाली एक गरीब लडक़ी को मुम्बई के एक बड़े कॉलेज ने दाखिले का प्रस्ताव दिया है। अश्मा शेख को उसकी खबर बाहर आने पर कई जगहों से प्रस्ताव मिले हैं। बहुत से लोग उसकी पढ़ाई में मदद करना चाहते हैं, और चर्चगेट के केसी कॉलेज ने उसे कला संकाय में दाखिला देने का प्रस्ताव दिया है। प्रिंसिपल ने उससे बात की, और उसका आत्मविश्वास देखकर उन्होंने उसे कॉलेज में जगह देना तय किया है। उसका हौसला बढ़ाने के लिए मुम्बई के विधायक प्रताप सरनाईक ने उसे पार्टटाईम काम देने का प्रस्ताव भी रखा है। (टाईम्स ऑफ इंडिया)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे