Today's Picture
ऐसे लॉकडाऊन से क्या हासिल जिसके पहले...
18-Jul-2020 12:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लॉकडाऊन चाहे एक महीने का हो, या एक दिन का, उसके पहले जो भगदड़ मचती है, उसमें सारी सावधानी धरी रह जाती है। बाजारों को बंद करने का इतना फायदा हो सकता है, उससे कहीं अधिक नुकसान बंद के ठीक पहले की भीड़ में धक्का-मुक्की से हो जाता है। कोरोना से बचने के लिए तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में इतवार को पूरा लॉकडाऊन है, तो आज शनिवार को वहां के मछली बाजार में इस तरह की धक्का-मुक्की चल रही है। तस्वीर एक पत्रकार जनार्दन कौशिक ने ट्विटर पर डाली है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे