Today's Picture
देवन्तीन कुर्रे अब लौट पा रही है छत्तीसगढ़
14-Jul-2020 4:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपाल की लेखिका और मजदूर-वापिसी में जुटी हुईं तेजी ग्रोवर ने आज दोपहर फेसबुक पर पोस्ट किया है- हमारी गाजियाबाद टीम ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ की देवन्तीन कुर्रे को टैक्सी से नई दिल्ली स्टेशन पहुंचाया, जहाँ विकास उन्हें गाड़ी में बिठाकर ही घर लौटेंगे। वे अकेली छूट गई थीं क्योंकि टिकट बुक करते वक्त वे पुष्पा रावत की टीम को बता नहीं पायीं। राजधानी एक्सप्रेस या कोविड स्पेशल एक्सप्रेस उन्हें कल बिलासपुर छोड़ेगी। मुझे लगता है कि यह एसी गाड़ी चलाकर सरकार मजदूरों से पैसा ऐंठना चाहती रही होगी। मुसीबत में गांव से पैसा उधार मंगवाकर दिल्ली से बहुत से मजदूर इस स्पेशल गाड़ी से घर लौटे हैं। पहले ही जिन परिवारों की लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी छिन चुकी थी, उन्हें कर्जा उठाकर यात्रा करनी पड़ रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे