Today's Picture

बुनाई में माहिर बया
04-Jul-2020 2:13 PM
बुनाई में माहिर बया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
बरसात से बचने की चिंता इंसानों के साथ परिंदों को भी रहती है। पंछियों में बुनाई की हुनर में माहिर बया चिडिय़ा तिनका-तिनका जोडक़र अपने घरौंदे को आला दर्जे का रूप देती है। घोंसला बनाने का काम सिर्फ नर ही करते हैं। यह गुण इस पंछी को दूसरों से अलग किस्म का रखती है। इस पंछी के आशियाना बनाने की शिद्दत समझने के लायक है। (तस्वीर / छत्तीसगढ़ अखबार / अभिषेक यादव)


अन्य पोस्ट