Today's Picture

कुछ दिन में ही रंग ऐसा बदला
03-Jul-2020 7:21 PM
कुछ दिन में ही रंग ऐसा बदला

पिछले महीने जून में पश्चिम-मध्य भारत में एक बड़े सरोवर ने कुछ दिनों के भीतर ही अपना रंग हरे से गुलाबी कर लिया। महीने के शुरू में ही हुए इस फेरबदल को नासा के एक उपग्रह ने रिकॉर्ड किया। यह फर्क 25  मई और 10 जून के बीच हुआ और इसकी वजह अब तक किसी को समझ नहीं आ रही है। ये तस्वीरें और जानकारी नासा ने जारी की है। 

 


अन्य पोस्ट