Today's Picture
तिरूपति के देव के करीब बच्चे भूखे!
30-Jun-2020 2:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुधा एक कंस्ट्रक्शन में मजदूरी करती है। वह शाम में सड़क के किनारे अपने दो बच्चों को खाना खिला रही है। उसका कहना है कि वे दोपहर को खाना नहीं खा पाए थे क्योंकि वह मजदूरी में फंसी हुई थी। यह तस्वीर तिरूपति में पत्रकारिता की एक प्रोफेसर नीलिमा बी.एन. ने खींची है जो कि हर दिन सड़क-फुटपाथ की अपनी खींची तस्वीरें पोस्ट करती हैं।
मां मजदूरी में लगी थी, और बच्चे भूखे थे। बस थोड़ी ही दूर पर विख्यात तिरूपति के भगवान वेंकटेश्वर विराजमान थे, जिनके नाम पर ही यह पूरा शहर चलता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे