Today's Picture

राम मंदिर में इक्के-दुक्के दर्शनार्थी
08-Jun-2020 12:04 PM
राम मंदिर में इक्के-दुक्के दर्शनार्थी

तस्वीर /छत्तीसगढ़ अखबार


'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 8 जून।
एयरपोर्ट रोड पर राम मंदिर में आज सुबह से इक्के-दुक्के दर्शनार्थी ही पहुंच रहे हैं। सरकारी निर्देशों के मुताबिक घंटियां निकाल दी गई हैं ताकि किसी एक चीज को सारे लोग न छुएं। जो लोग बिना मास्क दर्शन के लिए पहुंच रहे थे उन्हें मंदिर की तरफ से मास्क दिया गया और तब दाखिला दिया गया। 


अन्य पोस्ट