Today's Picture
इतना भयानक है टिड्डी हमला
26-May-2020

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इतना भयानक है टिड्डी हमला
'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
राजस्थान से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पहुंच रहे टिड्डी दल का हमला इस बार बहुत भयानक है। वे अपने रास्ते में पडऩे वाली हर किस्म की हरियाली को चट कर जाते हैं। मध्यप्रदेश के पन्ना में अभी वे पहुंचे तो उन्होंने जमीन, पेड़ सभी को पूरी तरह ढाक लिया।
क्लिक करें और यह भी पढ़े : 2019 में टिड्डी दलों ने भारत पर 200 से अधिक बार किया हमला
पेड़ों के पास बिखरे पत्तों के लिए वे अपने-आपमें जमीन बन गए। एक वन उच्चाधिकारी परवीन कासवान ने इस हमले के बारे में तस्वीरों सहित जानकारी दी है कि ये मौसम के बदलाव से जुड़े हुए हैं और पूर्वी अफ्रीका में बढ़े हैं। उन्होंने लिखा है कि पिछले दो सालों में टिड्डी दल का हमला बढ़ते जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे