Today's Picture
सरगुजा में तेज ओलाबारी
04-May-2020

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ के सरगुजा के बैकुंठपुर के पास सालका और आसपास आज दोपहर बहुत तेज ओले गिरे। ओले बहुत बड़े आकार के भी थे और मकानों की छत तबाह हुई, उड़द, मूंग, और सब्जियों की फसल भी बहुत बड़े इलाके में बर्बाद हो गई। आम और कटहल के फल भी तेज ओलाबारी में गिर गए। पन्द्रह मिनट तक चली इस ओलाबारी के फोटो और वीडियो सालका के एक किसान गणेश सिंह ने खींचे हैं, और इस अखबार को भेजे हैं। आसपास के इलाकों के लोगों का कहना है कि उन्होंने इतने बड़े ओले गिरते पहले कभी नहीं देखे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे