Today's Picture
10 दिन हुए, 5-6 बाकी, दूध उतरना बंद
23-Apr-2020

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
10 दिन हुए, 5-6 बाकी, दूध उतरना बंद
हैदराबाद से नागपुर के रास्ते पर 10 दिन पैदल चलते-चलते यह जत्था मंजिल तक पहुंचा नहीं था, और नागपुर से भी आगे मलाजखंड के इलाके में घर पहुंचने के लिए अभी 5-6 दिन बाकी थे तब इस जत्थे से बात हुई। इस बातचीत को फेसबुक पर सौरभ जोशी ने वीडियो और तस्वीरों सहित पोस्ट किया है। आशा नाम की यह महिला 3 महीने के बच्चे को लिए हुए चल रही है, लेकिन खुद के ही खाने का कोई ठिकाना नहीं है इसलिए बच्चे के लिए भी दूध नहीं उतर रहा है। हाईवे पर ट्रकों के बीच हुई इस बातचीत का कुछ हिस्सा ट्रकों की आवाज में दब गया है। लेकिन करीब 25 मजदूरों का यह जत्था हैदराबाद से रवाना होकर करीब एक पखवाड़े में घर पहुंचेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे