सरगुजा

गौरा पूजा में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश सदस्य एवं जपं उपाध्यक्ष
29-Jan-2021 8:26 PM
  गौरा पूजा में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश सदस्य एवं जपं उपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 29 जनवरी। जपं क्षेत्र के सुदुर वनांचल ग्राम पटकुरा में 28 जनवरी को आयोजित वार्षिक गौरा पूजा कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन कर्ताओं ग्रामवासियों को गौरा पूजा छेरछरा पर्व की शुभकामनाएं दी।

 आदिवासी लोक संस्कृति के अनुसार प्रत्येक वर्ष ग्राम पटकुरा में गौरा पूजा मनाया जाता है। अपने पारम्परिक भेष-भूषा में सुसज्जित ढोल नगाड़ों के थाप पर थिरकते हुए महिला पुरुष बच्चे उत्साह उल्लास के साथ गौरा पूजा मनाते हैं।

ग्रामवासियों के खुशहाली सुख समृद्धि को लेकर गौरा पूजा किए जाने का चलन बहुत पुरानी रही है। ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने सांस्कृतिक जत्था को ड्रेस देने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में पधारने के लिए मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह देव ,रमेश जायसवाल, पत्रकार मुन्ना पाण्डेय, राम सुजान दुवेदी, अमीत बारी मकसूद हुसैन, मो इरशाद, ग्राम सरपंच सचिव, ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट