सरगुजा

समरडीह कोरवा पारा पुलिया के अभाव में बरसात में बन जाता है टापू
08-May-2025 9:36 PM
समरडीह कोरवा पारा पुलिया के अभाव में बरसात में बन जाता है टापू

गर्भवती-मरीजों को खाट - कंधे पर अस्पताल ले जाने की मजबूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा/अंबिकापुर, 8 मई। लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरीडीह कोरवापारा के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होकर नारकीय जीवन जीने विवश है। बरसात के दिनों में सडक़ व नाला नहीं रहने की वजह से इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिया नहीं होने की वजह से तथा बस्ती के चारों ओर पानी से घिर जाने के कारण बस्ती में नीचे  खाद्यान्न सामग्री, इलाज इत्यादि के लिए जान जोखिम में डालकर आवागमन करना मजबूरी हो जाती है।

पुलिया निर्माण की मांग

प्रभावित ग्राम सेमरडीह के कोरवा बस्ती के ग्रामीण रमेश कोरवा,नंदलाल कोरवा,नानू घसीया,नाम साय,करमी बाई,नहरी बाई,फागु मंडल एवं बीनु कोरवा आदि ने बताते हुए कहा कि पूरे बरसात भर हम लोगों को नारकीय जीवन जीने विवस होना पड़ता है। आज पर्यंत तक एक पुलिया नहीं बन पाने के कारण हमारी बस्ती कई महीनों से टापू बन कर रह जाती है। बस्ती चारों ओर  पानी से घिर जाता है,खासतौर पर मरीजों व गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गाड़ी तो दूर पैदल भी बस्ती से बाहर नहीं निकल पाने के कारण मरीजों व गर्भवती महिलाओं को खाट या फिर कंधे पर ढोकर जान जोखिम में डालकर ले जाने मजबूर व विवश होना पड़ता है, जिससे जान माल के हानि का भी सदा डर सताते  रहता है। उन्होंने शासन प्रशासन से तत्काल इस दिशा में ध्यान देते हुए एक पुलिया निर्माण करने की मांग की है।

विदित  हो कि बरसात के दिनों में पंगडंडी नुमा सडक़ में नाला नहीं रहने की वजह से इन्हें काफी दिक्कतों का सामना कर जीवन जीने विवश होना पड़ता है। बरसात के दिनों में यह बस्ती चारों ओर से घुटने भर पानी भर टापू बनकर रह जाती है। ग्रामीणों ने  जनहित में तत्काल पुलिया बनाने शासन प्रशासन से मांग कर आंदोलन की चेतावनी दी  है, जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके और शासन की योजनाओं से वे वंचित भी न रह पाए।

कार्ययोजना में शामिल है जल्द मिलेगी स्वीकृति

लोगों की समस्याओं व मांगों के बारे में पूछे जाने पर जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले ने कहा कि कार्य योजना में शामिल कर दी गई है, जनपद से मांग पत्र भी भेज दिए गए हैं। जल्द से जल्द स्वीकृत होकर निर्माण भी आरंभ हो जाएगा, जिससे लोगों को इस गंभीर समस्याआं से भी मुक्ति मिल जाएगी।


अन्य पोस्ट