सरगुजा

महापौर कप : नेताजी वार्ड बना चैंपियन
05-May-2025 11:36 PM
महापौर कप : नेताजी वार्ड बना चैंपियन

खेल समाज को जोडऩे का सशक्त माध्यम- लक्ष्मी राजवाड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 मई। नगर निगम अंबिकापुर द्वारा आयोजित महापौर कप रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक 22 और डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक 39 के बीच नगर निगम मैदान में खेला गया।

रोमांचक मुकाबले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड ने 10 ओवर में 109 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड की टीम केवल 36 रन ही बना सकी। इस प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड विजेता बना और महापौर कप ट्रॉफी व एक लाख रुपए नगद पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि खेल समाज को जोडऩे का सशक्त माध्यम है। युवा वर्ग को ऐसे आयोजनों से सकारात्मक दिशा मिलती है। विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों को मेरी शुभकामनाएं।

भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि कमल युवा वाहिनी द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता निश्चित ही युवाओं में खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देती है। उन्होंने आयोजन टीम को बधाई दी ।

महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि नगर निगम सदैव युवाओं के विकास और खेल को प्रोत्साहित करता रहा है। आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर ऐसे आयोजन होंगे।

इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर खेलों के मंच पर सभी का एकजुट होना शहर की एकता और भाईचारे का प्रतीक है। सभी खिलाडिय़ों को मेरी ओर से बधाई।

मैच में रोहित तिवारी को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। फैज सिद्दीकी को बेस्ट बॉलर, विक्रांत बादी को बेस्ट बैट्समैन एवं विकेटकीपर का पुरस्कार मिला।

पूरे टूर्नामेंट का सफल संचालन कमल युवा वाहिनी द्वारा किया गया, जिसके संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया, मंजूषा भगत, शैलेश सिंह, जितेंद्र सोनी रहे। संयोजक अनीश सिंह एवं सह संयोजक शरद सिन्हा और उनकी टीम रमन सिंह भामरा , अजय सिंह, निशांत सिंह सोलू ,अजय सिंह, नितिन गुप्ता, अमोघ कश्यप, सानू कश्यप, सौरभ मिश्रा , अनुराग शुक्ला, विकास शुक्ला, हर्ष जयसवाल, दीपक यादव, सौरभ जयसवाल, सानू तिवारी, आदर्श गुप्ता और दिव्यांशु केशरी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाया।कार्यक्रम का संचालन विनोद हर्ष और संतोष दास ने किया। निर्णायक मंडल में ज्ञानेश्वर सिंह, शोभिक दास गुप्ता, आनंद धर दीवान, मृदंग साहू, रविशंकर भगत, दिनेश भगत और वीरू कुशवाहा शामिल रहे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, अंबिकेश केसरी, आलोक दुबे, विद्यानंद मिश्रा, मधुसूदन शुक्ला, विवेक दुबे, विकास पांडे, निश्चल सिंह, फुलेश्वरी सिंह, रुपेश दुबे, कमलेश तिवारी, दीपक सिंह तोमर, आकाश गुप्ता, श्वेता गुप्ता, मधु चौदह, किरण मिश्रा देवकी त्रिपाठी, शकुंतला पांडे, प्रियंका गुप्ता, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, दीक्षा अग्रवाल, धर्मेंद्र इंदु कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।


अन्य पोस्ट