सरगुजा

लुण्ड्रा जनपद पंचायत की पहली सामान्य सभा, महिला बाल विकास अफसर पर बिफरे सदस्य
02-May-2025 9:07 PM
लुण्ड्रा जनपद पंचायत की पहली सामान्य सभा, महिला बाल विकास अफसर पर बिफरे सदस्य

नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की शिकायत, सीडीपीओ के स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 2 मई। सरगुजा जिला के लुण्ड्रा जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की पहली बैठक एक मई को हल्की-फुल्की गहमागहमी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बैठक में इक्का-दुक्का विभाग को छोडक़र सभी विभागों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जनपद सामान्य की बैठक में पक्ष व विपक्ष दोनों ने महिला बाल विकास अधिकारी पर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने एवं लोकतांत्रिक प्रणाली में निहित जनप्रतिनिधित्व अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। मनमानी ढंग से आबां कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर व गोपनीय रूप से नियुक्ति पत्र भी बुलाकर देने का गंभीर आरोप लगा मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर भी सवालिया निशान उठाया। नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त करने एवं महिला परियोजना अधिकारी को तत्काल अन्यत्र  स्थानांतरण करने कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

   वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने कहा कि अधिकारी अपने जिम्मेदारियां को समझे व कार्यों के प्रति सजग रहे, पुराने दर्रे को छोडक़र अब नये ढंग से निष्पक्ष तौर पर कार्य करें।

सदस्यों ने कहा कि लुण्ड्रा को पिछड़ा समझ महज कागजी खानापूर्ति करते हुए भयादोहन वह शोषण करने का कोशिश न करें अन्यथा जनप्रतिनिधिगण अपने अधिकारों का न्यायोचित ढंग से पालन कर ऐसे बेपरवाह अधिकारियों को सबक सिखाना भी जानते हैं।

वहीं वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यों पर मे भी असंतोष व्यक्त करते हुए सदस्यों ने पूर्ववर्ती काल में हुए कैंपा मद सहित निर्माण कार्यों कि सम्पूर्ण जानकारी लिखित में अवगत कराने की मांग की है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग पर दोनों पक्षों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आज 22 दिन बीत जाने के बाद भी चिरगां के कोरवा बस्ती बेयौरा पारा में डायरिया की रोकथाम करने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम रहा है। वर्तमान में 17 मरीज भर्ती है व दो लोगों की मृत्यु अभी 3 दिन पूर्व ही हो चुकी है, जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सदस्यों ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तत्काल इसके रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर आवश्यक स्वास्थ्यगत उपाय करते हुए जन जागरूकता का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाए और डायरिया को कंट्रोल करें। केवल कैंप लगा देने से ही जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है इसके साथ ही सदस्यों ने विकासखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अव्यवस्था एवं चिकित्सा कर्मियों के मनमानी को लेकर भी नाराजगी जाहिर कर खंड मुख्यालय में एक भी डॉक्टर नहीं रहने की बात कही, जिस पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी ने लुण्ड्रा में तीन-तीन दिन की अलग-अलग डॉक्टरों की बैठने की व्यवस्था वर्तमान में करने की बात कही।

एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत चल रहे सभी वर्ग में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव पारित करने का अभियान चलाया जा रहा है जिस तारतम्य में लुण्ड्रा जनपद सामान्य सभा में भी सर्वसम्मति से एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव पारित किया गया।


अन्य पोस्ट