सरगुजा

शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा नए रंग रूप में
28-Apr-2025 10:49 PM
 शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा नए रंग रूप में

कोंडागांव, 28 अप्रैल। कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा का शाला परिसर एक ख़ूबसूरत शाला परिसर के रूप मे ग्रामवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।यहाँ की खूबसूरती स्वत: ही यहाँ अध्यनरत छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियों को अपनी ओर आकर्षित करती है।संकुल केंद्र करंजी के शिक्षक टी.एंकट राव एवं यहाँ अध्यनरत छात्र छात्राओं के पिछले एक वर्ष के कड़ी मेहनत का ही यह परिणाम है कि आज यह स्कूल परिसर ख़ूबसूरती के अंतिम चरण मे अग्रसर होते हुए सम्पूर्ण जिले मे एक मिशाल के रूप मे आम लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

संस्था परिसर मे निर्मित गार्डन की रूपरेखा गणित के विभिन्न आकृतियाँ जैसे गुणा,भाग,त्रिभुज,वृत्ताकार,अंडाकार,चतुर्भुज को ध्यान में रखकर किया गया है ताकि प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राएं बागवानी के दौरान भी शाला परिसर मे इन चिन्हों को जान सके,पहचान सके।कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से बांस से बनी वस्तुएं,मिट्टी के घड़े,पुराने टायर,व्यर्थ की पड़ी खाली डब्बे,बोतलों इत्यादि से भी इस साला परिसर की सजावट की गई है जिससे कबाड़ से जुगाड़ के महत्व को भी बच्चे जान सके साथ ही पेंसिल की एक शृंखला एवं इसरो के चंद्रयान को भी मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है जो कि यहाँ के अध्यनरत बच्चो को स्वत: ही अपनी ओर आकर्षित करती है।इस शाला परिसर मे बड़े बड़े अक्षरों मे आई लव लर्निंग के कट आउट के करीब ही अखबार,कहानी किताबों का एक रीडिंग कॉर्नर भी बनाया गया है जहाँ बच्चे किताबी ज्ञान के साथ साथ देश दुनिया के ताज़ा ख़बरों से अवगत होते है।

पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुए यहाँ के बच्चे  अपने अपने माता के नाम एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जिसकी देख रेख की जिम्मेदारी बच्चों ने स्वयं ली ताकि बच्चे एवं ग्रामवासी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके वही महुआ के पेड़ के चारों ओर आकर्षक चबूतरा बनाया गया है जिसमे भित्ति चित्र के माध्यम से बस्तर की संस्कृति को दर्शाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है।

संकुल केंद्र करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी के इस शाला परिसर की संकल्पना शिक्षक टी.एंकट राव ने की थी जो अपने मूर्त रूप को पाने के अंतिम चरण मे है।शिक्षक राव ने पूर्व मे भी अपनी संकल्पना से हाई स्कूल करंजी के साला परिसर को ख़ूबसूरत बना कर सम्पूर्ण जिले मे अलग पहचान दिलाई थी परिणामस्वरूप हाई स्कूल करंजी को बेस्ट हाई स्कूल के अवार्ड से जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया था।शिक्षक राव के अनुसार प्रत्येक शाला परिसर का वातावरण ऐसा होना चाहिए कि शाला मे अध्यनरत प्रत्येक बच्चा खूबसूरत वातावरण मे अपना ज्ञान अर्जित कर सके  साथ ही अंगना मा शिक्षा की तर्ज पर अपने घर के आंगन के साथ साथ अपने स्कूल के आंगन मे भी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य गतिविधियों से भी अपने आप को जोड़ सके,ज्ञान अर्जित कर सके,सीख सके।

इस साल परिसर को खूबसूरत बनाने में अध्यनरत छात्र छात्राओं के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक चित्रकार खेम वैष्णव का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने अपने स्तर पर हर संभव मदद कर इसे खूबसूरत बनाने मे अपना योगदान दिया।


अन्य पोस्ट