सरगुजा

बाईक चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 गाडिय़ां बरामद
14-Mar-2023 8:23 PM
बाईक चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 गाडिय़ां बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 मार्च। सरगुजा पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक स्कूटी एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। 

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी संतोष गुप्ता शिवनंदनपुर बिश्रामपुर के द्वारा 12 मार्च को थाना मणिपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घटना दिनांक को अम्बिकापुर आया हुआ था, अपनी स्कूटी को दुकान के सामने खड़ी कर सामान लेने लगा, वापस आने पर स्कूटी मौके पर नहीं थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौशी एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था।

घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही को नया बस स्टैण्ड से पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम विक्की गुप्ता उर्फ अमन गुप्ता निवासी विश्रामपुर का होना बताया। उससे पूछताछ करने पर अपने अन्य दो सहयोगियों विशाल विश्वकर्मा बिश्रामपुर एवं देवन शर्मा उर्फ मोहित शर्मा बिश्रामपुर के साथ मिल कर उक्त स्कूटी को चोरी कर ले जाना तथा साथ ही मनेन्द्रगढ़ रोड पंजाब गार्डेन के सामने से एक होण्डा साइन मोटर सायकल को भी चोरी कर ले जाना बताया गया।

उक्त स्कूटी व मोटर सायकल को अपने घर में छिपाकर रखना बताया जो आरोपी के कब्जे से स्कूटी एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections