इतिहास

इतिहास में 17 नवंबर
16-Nov-2020 10:36 PM
इतिहास में 17 नवंबर
  • 1869 -स्वेज़ नहर का उद्घाटन हुआ। 
  • 1870- डेनमार्क आस्ट्रिया तथा फ्रांस पर विजय के पश्चात संयुक्त जर्मनी साम्राज्य का गठन हुआ। 
  • 1970 - सोवियत अंतरिक्ष यान लुनाखोद-1 चन्द्रतल पर उतरा, रानी लक्ष्मीबाई का एक महत्वपूर्ण पत्र जो की उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौज़ी को लिखा था लन्दन में ब्रिटिश लाइब्रेरी के आर्काइव्स में मिला हैं।
  • 1995 - ओसाका में एशिया प्रशांत आर्थिक संघ (एपेक) का सातवां शिखर सम्मेलन शुरू।
  • 2005 - श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न। इटली की संसद ने व्यापक संविधान संशोधनों को मंजूरी प्रदान की।  
  • 2006 - अमेरिकी सीनेट ने भारत-अमेरिका परमाणु संधि को मंजूरी दी।
  • 2007 - जाफना प्रायद्वीप में श्रीलंकाई सेना से मुठभेड़ में 11 लिबरेशन टाइगर मारे गए।  
  • 2008 - जे. एस. डब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने बेल्कारी में 220 करोड़ की लागत से इस्पात संयंत्र स्थापित करने के ब्रिटेन की सीबरफील्ड रीवे स्ट्रेक्चर के साथ में समझौता किया। मालेगांव ब्लास्ट की जांच कर रही मुम्बई एटीएस ने अपने पूर्व के वक्तव्य को पलटते हुए कहा कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट में आरडीएक्स लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकान्त पुरोहित ने उपलब्ध नहीं कराये थे। मालेगांव ब्लास्ट मामला सर्वोच्च न्यायालय में पहुंचा।  चन्द्रयान-1 की सफलता के बाद केन्द्र सरकार ने चन्द्रयान-2 की मंज़ूरी दी। 
  • 1929 - स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का निधन हुआ। 
  • 1906 -जापानी इंजीनियर रेस कार के चालक तथा उद्योगपति  स्वाइशिरो होण्डा का जन्म हुआ,जिन्होंने होन्डा मोटर कम्पनी की स्थापना की। पहले इन्होंने गैरेज में प्रशिक्षु के रूप में शुरूआत की, और बाद में मोटरसायकिल से लेकर कार तथा ट्रक का निर्माण भी किया। (निधन-5 अगस्त 1991)
  • 1902 -अमरीकी वैज्ञानिक यूजीन पॉल विग्नर का जन्म हुआ,  जिन्हें 1963 में क्वॉन्टम अभियान्त्रिकी में अभूतपूर्व योगदान के लिए  मारिया गोएपर्ट मेयर  और  जोहानेस हेन्स जेनसेन के साथ संयुक्त रूप से पुरस्कार प्राप्त किया। जिन्होंने परमाणु के नाभिक और मूलकणों के सिद्धान्त तथा मूलभूत समरूपता सिद्धान्त में योगदान देकर परमाणु बम तथा परमाणु ऊर्जा के विकास में अहम भूमिका निभाई।(निधन-1 जनवरी 1995)
  • 1940-अमेरिकी जन्तुविज्ञानी  रेमन्ड पर्ल का निधन हुआ, जो बायोमेट्री के संस्थापकों में से एक थे जिन्होंने जीवविज्ञान और चिकित्सा में सांख्यिकी का इस्तेमाल किया। (जन्म 3 जून 1879)
  • 1990- अमेरिकी वैज्ञानिक रॉबर्ट हॉफ्स्टैटर का निधन हुआ,  जिन्होंने परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के परिमाण को मापा। इस अनुसंधान के लिए उन्हें 1961 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला।  (जन्म 5 फरवरी 1915)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news