इतिहास

आज का इतिहास 6 जुलाई
06-Jul-2019
आज का इतिहास 6 जुलाई

6 जुलाई 2006 में दो दुश्मनों ने सुलह करने की सोची और एक दूसरे के करीब आए. 1962 में भारत चीन युद्ध की वजह बंद हुआ नाथुला पास 6 जुलाई 2006 को फिर खुला. सिक्किम के इस पास से भारत और चीन के बीच व्यापार होता था. कपड़ा, साबुन, तेल, सीमेंट और यहां तक कि स्कूटर को भी सीमा के पार टट्टू पर लादकर तिब्बत भेजी जाता था. गंगटोक से तिब्बत की राजधानी ल्हासा तक 20 से लेकर 25 दिनों का सफर होता है. यह सारा सामान तिब्बत लाता था और वहां से रेशम, कच्चा ऊन, देसी शराब, कीमती पत्थर, सोने और चांदी के बर्तन लाए जाते थे.
6 जुलाई 2006 को नाथुला पास फिर खुल तो गया लेकिन इसकी पुरानी रौनक कभी नहीं लौटी. न तो दोनों देशों के रिश्ते बहुत बेहतर हुए और न ही पहले जैसा कारोबार हुआ.
भारत और चीन के बीच सीमा के अलग अलग हिस्सों में अब भी विवाद चल रहा है. क्या भारत और चीन करीब आ रहे हैं, या फिर एक दूसरे के प्रति अविश्वास के चलते चुपचाप संभावित युद्ध के लिए तैयारी भी कर रहे हैं.

  • 1885- लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • 1905-जॉन वाकर पहले व्यक्ति थे जिनके उंगलियों के निशान यूरोप से अमेरिका की पुलिस के पास भेजे गए।
  • 1920- पहली बार वायुयान की दिशा ज्ञात करने के लिए रेडियो कम्पास का इस्तेमाल किया गया।
  • 1944- महात्मा गांधी को पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहा।
  • 2002 - अफग़़ानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल कादिर की हत्या।
  • 2005 - मैक्सिको में मानव का चालीस हज़ार वर्ष पुराना पदचिह्न मिला।
  • 2006 - विश्व कप फ़ुटबॉल में फ्रांस ने पुर्तग़ाल को हराया।
  • 2008 - दक्षिणी मिस्र में 5 हजार साल पुराने शाही क़ब्रिस्तान की खोज की गई।
  • 1837 - समाज सुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का जन्म हुआ।
  • 1901- भारतीय राजनीतिज्ञ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ। 
  • 1986 - आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष जगजीवन राम का निधन हुआ जिन्हें आदर से  बाबूजी कहा जाता था।
  • 1997 -प्रसिद्ध फि़ल्म निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद का निधन हुआ। 
  • 2011 - फि़ल्म निर्देशक मणि कौल का निधन हुआ।  
  • 1785 - अंग्रेज़ वनस्पति विज्ञानी सर विलियम जैक्सन हूकर का जन्म हुआ, जो कीव के रॉयल बॉटैनिकल गार्डन के पहले निदेशक थे। उन्होंने फर्न, शैवाल, लाइकैन और कवक के अध्ययन को विस्तार प्रदान किया। (निधन-12 अगस्त 1865) 
  • 1854 - जर्मन भौतिकशास्त्री  जॉर्ज ओह्म का निधन हुआ, जिन्होंने सन् 1825 में अपने प्रयोग द्वारा बताया कि संसार में कोई भी पदार्थ परिपूर्ण रूप से विद्युत संचालक नहीं होता। प्रत्येक संचालक में कुछ न कुछ प्रतिरोध होता ही है। इन्होंने सन् 1826 में मशहूर ओह्म (ओम) का नियम दिया। (जन्म-16 मार्च 1789)
  • 1851 -अमेरिकी अन्वेषक  थॉमस डेवनपोर्ट का निधन हुआ, जिन्होंने पहली सफल विद्युत मोटर का निर्माण किया। डेवनपोर्ट पहले व्यक्ति थे जिन्हें सन् 1837 में मोटर के लिए पेटेन्ट प्राप्त हुआ। (जन्म-9 जुलाई 1802)
  • महत्वपूर्ण दिवस- विश्व जूनोसिस दिवस।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news