खेल

आईपीएल के कारण भारत में फँसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को मालदीव भेजा गया
06-May-2021 3:21 PM
आईपीएल के कारण भारत में फँसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को मालदीव भेजा गया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक संयुक्त बयान जारी करके इसकी पुष्टि की है कि भारत में फँसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, कोच, मैच अधिकारियों और कमेंटेटर्स को मालदीव ले जाया जा रहा है. ये सभी लोग उस समय तक मालदीव में ही रहेंगे, जब तक ऑस्ट्रेलियाई सरकार भारत से उड़ान की अनुमति नहीं दे देती. भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक के लिए भारत से आने वाली उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है.

दोनों संस्थाओं ने बयान जारी करके कहा है कि वे ऑस्ट्रेलियाई सरकार से किसी तरह की छूट की मांग नहीं कर रहे हैं. भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को रोक दिया गया था. आईपीएल में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे. इनमें टीम से जुड़े कोच और कमेंटेटर्स भी थे. दोनों संस्थाओं ने बीसीसीआई का भी धन्यवाद किया. चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी अभी भारत में ही रहेंगे क्योंकि वे भी कोरोना पॉज़िटिव हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उनके ठीक होते ही उन्हें वापस स्वदेश लाने की व्यवसथा की जाएगी. पिछले दिनों पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और आईपीएल में कमेंटरी कर रहे माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फ़ैसले पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को आ़ड़े हाथों लिया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट