खेल
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : भारत के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल
05-May-2021 8:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुबई, 5 मई | श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में चार स्थानों की सुधार के साथ 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक (118) और अर्धशतक (66) बनाने वाले सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को 209 रनों से हराया था।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर दो पर हैं।
आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें कप्तान विराट कोहली नंबर पांच पर, ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स और रोहित शर्मा संयुक्त छठे स्थान पर हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत को तीन स्थान का फायदा हुआ है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


