खेल

आईपीएल-14 : प्वाइंटस टेबल में राजस्थान छठे पर पहुंचा, कोलकाता आठवें पर खिसका
25-Apr-2021 1:14 PM
आईपीएल-14 : प्वाइंटस टेबल में राजस्थान छठे पर पहुंचा, कोलकाता आठवें पर खिसका

चेन्नई, 25 अप्रैल | राजस्थान रॉयल्स टीम ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन अपने पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। दोनों के खाते में दो-दो अंक थे। कोलकाता बेहतर नेट रन रेट के कारण आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर था जबकि राजस्थान सबसे नीचे था लेकिन इस जीत ने राजस्थान को चार अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंचा दिया है।

हैदराबाद के भी कोलकाता जितने ही अंक है, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण हैदराबाद सातवें और कोलकाता आठवें नंबर पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर चार मैचों में लगातार चार जीत के साथ पहले नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स चार में से तीन जीत के साथ छह अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट