खेल
आईपीएल-14 : बेंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ बनाए 4 विकेट पर 204 रन
18-Apr-2021 6:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 18 अप्रैल | अब्राहम डिविलियर्स और ग्लैन मैक्सवेल के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 10वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन का स्कोर बना लिया। बेंगलोर के लिए मैक्सवेल ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उन्होंने 49 गेंदों पर नौ चौके औरद तीन छक्के लगाए। मैक्सवेल का आईपीएल में यह आठवां अर्धशतक है। उनके अलावा देवदत्त पडिकल ने 25 और डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के की बदौलत नाबाद 76 रन बनाए।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे