खेल
टेनिस : क्रिश ने जीता अंडर-16 टेलेंट सीरीज का एकल और युगल खिताब
03-Apr-2021 7:55 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरु, 2 अप्रैल | क्रिश अजय ने यहां हुए केएसएलटीए-एआईटीए अंडर-16 टेलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में लड़कों के एकल और युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। क्रिश ने एकल वर्ग के फाइनल में श्रीनिकेत कनान को 6-1, 6-2 से हराया जबकि युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने जोड़ीदार अनूप केशवामुर्ति के साथ टॉप सीड जोड़ी जेसन माइकल डेविड और श्रीनिकेत को हराया।
इस बीच, लड़कियों के एकल वर्ग में पांचवीं सीड वान्या श्रीवास्तव ने श्री तन्वी दसारी को 6-3, 6-3 से हराया।
लड़कियों के युगल मुकाबले में दूसरी सीड हर्षिनी एन. और दिशा संतोष खांडोजी की जोड़ी ने टॉप सीड जोड़ी वान्या और गगना मोहनकुमार को 6-3, 6-2 से हराया।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे