खेल

हरियाणा ने जूनियर ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप जीती
28-Mar-2021 7:44 AM
हरियाणा ने जूनियर ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप जीती

चंडीगढ़, 27 मार्च | हरियाणा ने शनिवार को राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के जूनियर ग्रीको रोमन वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। दांव पर लगे आठ स्वर्ण पदकों में से हरियाणा ने पांच जीते और 225 अंक हासिल करके ओवरऑल टीम खिताब जीता।

दिल्ली की टीम 150 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि उत्तर प्रदेश 128 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

टीम का खिताब जीतने के अलावा, हरियाणा के पहलवानों ने तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने दो स्वर्ण जीते जबकि पंजाब को एक स्वर्ण मिला।

इससे पहले, हरियाणा की टीम ने शुक्रवार को सब-जूनियर (कैडेट) फ्रीस्टाइल ट्रॉफी जीती थी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट