खेल

अहमदाबाद टी20 : भारत ने इंग्लैंड को 36 रन से हराया, 3-2 से जीती सीरीज
20-Mar-2021 11:09 PM
अहमदाबाद टी20 : भारत ने इंग्लैंड को 36 रन से हराया, 3-2 से जीती सीरीज

(Credit: ICC)


अहमदाबाद, 20 मार्च | भारत ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन पर रोक दिया। 

इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 46 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 68, जोस बटलर ने 34 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की बदौलत 52 और बेन स्टोक्स ने 14 रन बनाए। 

भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन, भुवनेश्वर कुमार दो और हार्दिक पंडया तथा टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट