खेल

टेटे : शरत डब्ल्यूटीटी स्टार कटेंडर के अंतिम-16 में हारे
11-Mar-2021 7:46 AM
टेटे : शरत डब्ल्यूटीटी स्टार कटेंडर के अंतिम-16 में हारे

दोहा, 10 मार्च | भारतीय पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को यहां जारी वल्र्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट के अंतिम-16 में बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी शरत को पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-12 जर्मनी के दिमित्रीज ओइतचारोव के खिलाफ 0-3 से मात खानी पड़ी।

भारतीय खिलाड़ी को लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ 9-11, 8-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।

शरत ने इससे पहले, जर्मनी के पैट्रिक फ्रांजिस्का को दूसरे राउंड के मुकाबले में हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया था। उन्होंने फ्रांजिस्का को 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया था। लेकिन अगले दौर में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

शरत की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। उनसे पहले, जी साथियान और मनिका बत्रा को एकल वर्ग के दूसरे राउंड के अपने-अपने मुकाबले में हार मिली थी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट