खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च। एमसी इलेवन मिलचाल द्वारा आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में स्वास्तिक क्लब ने युथ क्लब को पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। आयोजन समिति के संयोजक बसंत बहेकर ने बताया कि 27 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित स्व. आदर्श पाल सिंह ग्रेवाल, स्व. जसविंदर सिंह ग्रेवाल एवं बबन राव सुरूसे की स्मृति में बीएनसी मील हॉकी मैदान में खेले गए टूर्नामेंट के अंतर्गत फाइनल मैच में स्वास्तिक क्लब राजनंादगांव ने युथ क्लब राजनंादगांव को 4.3 से पराजित किया।
मैच प्रारंभ के पूर्व अतिथियों का आयोजन समिति के संयोजक बसंत बहेकर, एमसी इलेवन के अध्यक्ष शिवनारायण धकेता, एमसी इलेवन के सदस्य हरिनारायण धकेता, हन्नी ग्रेवाल, लैरी ग्रेवाल, शेषनाथ, मोहम्मद अफरोज, मो. राशिद सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख व अध्याता कुलबीर सिंह छाबड़ा ने की। विशेष अतिथि शाहिद भाई, अंजुम अल्वी, संजय सिंगी, श्रीकिशन खंडेलवाल, नरेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, शशिकांत अवस्थी, रमेश पटाक, विवेक वासनिक, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी प्रवीण पाल, मातादिन तिवारी आदि उपस्थित थे। विजेता टीम स्वास्तिक क्लब को रनिंग ट्रॉफी एवं 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मधुसूदन यादव पूर्व सांसद द्वारा दिया गया। उपविजेता टीम युथ क्लब को रनिंग ट्रॉफी एवं 8000 रुपए का नगद पुरस्कार लैरी ग्रेवाल द्वारा दिया गया। साथ ही साथी विजेता-उपविजेता तीसरे स्थान की टीम लालबाग के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार हनी ग्रेवाल द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग की दो टीमो के मध्य भी तीन दिन तक लगातार मैच खेले गए, उन्हें शिवा चौबे एवं मृणाल चौबे द्वारा प्रोत्साहन के रूप मे मोमेंटो प्रदान किया गया। आयोजन समिति अध्यक्ष शिवनारायण धकेता ने एमसी इलेवन की गतिविधियो एवं प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पठन किया। कार्यक्रम का संचालन बसंत बहेकर ने किया।