खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 मार्च। अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर वर्तमान में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर का रा.से.यो. इकाई क्र. सीजी-01241 का प्रमाण पत्र परीक्षा 7 मार्च को सम्पन्न हुआ।
बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित प्रो.प्रितम्बर राय सर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी कन्हैया लाल साहू महाविद्यालय हसौद के द्वारा स्वयं सेवकों का मौखिक परीक्षा लिया गया । राय सर द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर स्वयंसेवको द्वारा गंभीरता से उत्तर दिया गया। परीक्षा में प्राचार्य एसपी भारती सर द्वारा निरीक्षण किया गया। रा.से.यो. कोसीर इकाई में 100 यूनिट है।
राजकुमार जांगड़े कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया की प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए 240 घंटा 2 वर्ष में कुल गतिविधि होना चाहिए। 7 दिवसीाय विशेष शिविर में उपस्थित होना अनिवार्य होता है। कोसीर क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से शासन के विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर कोविड-9 दिशा निर्देशों का पालन करते हुये परीक्षा का आयोजन किया गया।