खेल

विजय हजारे ट्रॉफी : हरियाणा ने बंगाल को 5 विकेट से हराया
01-Mar-2021 8:10 PM
विजय हजारे ट्रॉफी : हरियाणा ने बंगाल को 5 विकेट से हराया

कोलकाता, 1 मार्च| चैतन्य बिश्नोई (57) तथा शुभम रोहिला (50) के अर्धशतकों से हरियाणा ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ई मुकाबले में बंगाल को सोमवार को पांच विकेट से हरा दिया। बंगाल की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 177 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने बिश्नोई के 59 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 57 रन और 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रन के सहारे 43.3 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

बंगाल की तरफ से सुवांकर बल ने 67 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान अनुस्तुप मजूमदार ने 31 और अर्नब नंदी ने 30 रन बनाए। हरियाणा की ओर से संजय पहल ने तीन विकेट, अजीत चहल ने दो विकेट, जयंत यादव ने दो विकेट, अशोक संधू ने दो विकेट और अरुण चापराना ने एक विकेट लिया। 

बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद ने तीन विकेट, अर्नब ने एक और अभिषेक रमन ने एक-एक विकेट लिया। 

बंगाल की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और वह आठ अंकों के साथ ग्रुप ई की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि हरियाणा भी इतने ही अंक लेकर छठे नंबर पर है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट