खेल

सीपीएल के लिए धमतरी जिले के चयनित खिलाडिय़ों की सूची जारी
13-Feb-2021 5:48 PM
 सीपीएल के लिए धमतरी जिले के चयनित खिलाडिय़ों की सूची जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 फरवरी। सीपीएल के लिए ट्रायल प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जिसमे पूर्व में 30 खिलाडिय़ों का चयन किया गया था,उनके बीच रुद्री जल संसाधन विभाग के मैदान में 20-20 ओवर का एक मैच कराकर, खिलाडिय़ों की फिटनेस और खेल तकनीक को देखा गया एवं आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित किया गया है ।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने खिलाडिय़ों को कहा कि वे लगातार मेहनत करते रहे, हमेशा जीत का लक्ष्य लेकर ही मैदान में उतरे, और जीत को निश्चय करके ही वापस आए। किन्तु कभी हार मिले तो उसे स्वीकार करे और मुस्कुराए, मुस्कुराए इसलिए कि आपकी हार से सामने वाले की जीत हुई है।

महापौर विजय देवांगन ने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है कभी हार, तो कभी जीत लगी रहती है।  लेकिन खेल में सबसे जरूरी है अनुशासन और खेल भावना, सच्चा खिलाड़ी वहीं है जो इन दोनों का अनुसरण करे।

चयनित खिलाडिय़ों में जय सोनी, आर्यन साहू, समर्थ मूलवानी, सद्दाम रजा, युवराज साहू, मोहन साहू,वेदांत दीक्षित, हर्सित गोयल, नवदीप समाले, नमन जैन, खेमराज देवांगन, सजल शर्मा, अरव शर्मा, प्रथम बजाज, अर्हम लुंकड, पंकज यादव, टेकराम देवांगन, ओजस, राहुल कुमार हैं।

चयनकर्ता जेपी देव, ललित कुमार, प्रदीप सिन्हा, सद्दाम रज़ा, रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शशरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, पार्षद सूरज गहरवाल, गौरीशंकर पांडे, अम्बर चंद्राकर, श्रीकांत तिवारी, संकेत गुप्ता भागवत साहू, राजेंद्र यादव, आकाश यादव एवं जिला कांग्रेस  कमेटी खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तरुण राय उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट