खेल
केन्द्रीय मंत्री रिजुजू से पर्वतारोही राहुल मिले, छग में खेल-खिलाडिय़ों को बढ़ावा देना उद्देश्य
10-Feb-2021 6:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दिल्ली, 10 फरवरी। छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही राहुल गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में खेल और खिलाडिय़ों को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री किरेन रिजुजू से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई। राहुल के साथ आशीष मेहरा (मैनेजर, राहुल गुप्ता) व डॉ. जतिन चौधरी (सेलेब्रिटीज व स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट) भी शामिल थे। खेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
श्री गुप्ता ने बताया कि वे एडवेंचर स्पोर्ट्स को राज्य में पहचान दिलाने की वजह से जाने जाते है। साथ ही साथ वे कई खेल संघों के साथ नेशनल लेवल पर एडवाइजर व मेंबर भी हंै, जिसमें वे मुख्यत: गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया, पैरा-ओलिम्पिक, एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन इत्यादि से जुड़े हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे